डेढ़ करोड़ की बीयर पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, यह थी वजह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| भोपाल जिला प्रशासन ने गुरूवार को शराब दुकानों में रखी छह माह पुरानी लगभग डेढ़ करोड़ की बीयर बुलडोजर चला दिया| बताया जा रहा है कि यह बीयर सोम ग्रुप की बताई जा रही है जो कि सेमरा, अल्पना तिराहा, मंगलवारा, शाहपुरा, बिट्टन मार्केट, सुभाष नगर, विवेकानंद चौक, सीहोर नाका, बरखेड़ा बोंदरा, बागसेवनिया, न्यू मार्केट, मालवीय नगर, टीन शेड स्थित दुकानों में रखी हुई थी।

जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने छह माह से अधिक पुरानी करीब 6700 पेटियों को नष्ट करने के निर्देश दिए थे। जिन शराब की बोतलों को नष्ट किया गया है, इसमें से कुछ शराब न्यायालयीन प्रकरणों में जब्त की गई थी। सभी को जमीन पर बिछाकर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया।

एडीएम उमराव सिंह मरावी व सहायक आबकारी आयुक्त संजय दुबे की मौजूदगी में कलेक्टर के निर्देश पर इन बीयर को नष्ट किया गया। नष्‍ट की गई बीयर की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ 60 लाख स्र्पये बताई जा रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News