UP के बुलडोजर बाबा के बाद अब MP में बुलडोजर मामा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अब मध्य प्रदेश की राजनीति में भी बुलडोजर का पदार्पण हो गया है, वैसे तो उत्तर प्रदेश के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से जाना जाता है, अब मध्यप्रदेश के CM शिवराज को ‘बुलडोजर मामा’ के रूप में प्रचारित किया जा रहा है, इसे प्रचारित करने वाला कोई और नहीं बल्कि हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भोपाल के हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा है, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने निवास पर एक होर्डिंग लगवाया है। चर्चा मे आए इस होर्डिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर मामा बताया गया है इसमें लिखा है कि ‘बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।’ यह होर्डिंग खासी प्रसिद्धि बटोर रहा है।

यह भी पढ़ें… आखिर क्यों कहा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने, मुझे “द कश्मीर फाइल्स” मूवी देखने की जरूरत नही

दरअसल मध्यप्रदेश में बच्चियों की सुरक्षा की बात हो या फिर अपराधियों से निपटने की, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़े निर्देश दे रखे है, कि ऐसे आरोपियों को बख्शा नहीं जाए, प्रदेश में ऐसे अपराधियों के घरों और खेतों में जेसीबी चलवाई जा रही है, जो समाज के लिए खतरा है, इसी के चलते भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस तरह का यह होर्डिंग लगवाया है। जो अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur