उपचुनाव के बाद निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू, तैयारियों में जुटी सरकार

shivraj singh Chouhaan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश में उपचुनाव ख़त्म होते ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है| हाल ही में मिली जीत से उत्साहित बीजेपी सरकार ने अब नगरीय निकाय, पंचायतों और मंडियों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। निकायों का चुनाव पिछले साल दिसंबर में होना था। वहीं पंचायतों और मंडियों का कार्यकाल भी ख़त्म हो गया है|

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल के दौरान इनमें से कोई भी चुनाव नहीं कराया। जिसके चलते अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वही गलती करने को तैयार नहीं हैं, जो नाथ ने की है। सूत्रों के मुताबिक सीएम शिवराज ने सरकार और संगठन स्तर पर इन चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और महासचिव सुहास भगत से इन चुनावों के लिए तैयार होने के लिए कहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News