एम्स भोपाल का राष्ट्रीय बायोमेडिकल रिसर्च प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Published on -

BHOPAL AIIMS NEWS : एम्स भोपाल ने एसवाईबीएस इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बायोमेडिकल रिसर्च प्रतियोगिता-2023 (एनबीआरसीओएम-2023) के चौथे अंक में शानदार प्रदर्शन किया । यह प्रतियोगिता हाल ही में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अलवर, राजस्थान में आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

‘यंग रिसर्चर अवार्ड’
एम्स भोपाल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. श्रवण जेएस को स्वास्थ्य विज्ञान श्रेणी में प्रतिष्ठित ‘यंग रिसर्चर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया । डॉ. श्रवण ने कार्डियक बायोमार्कर पीओसीटी (प्वाइंट-ऑफ-केयर टेस्टिंग) का उपयोग करके मृत्यु का कारण निर्धारित करने की एक नवीन तकनीक को प्रदर्शित किया था  उनकी इस असाधारण प्रस्तुति ने चिकित्सा अनुसंधान को आगे बढ़ाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। इस विशेष तकनीक के लिए उन्हें नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

‘सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार’

इसके अलावा,एम्स भोपाल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग में पीएच.डी. शोधार्थी सुश्री अश्विनी चंद्रन को जीव विज्ञान श्रेणी में पोस्टमॉर्टम बैक्टीरियोलॉजी पर उनके काम के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार’ प्रदान किया गया। एनबीआरसीओएम-2023 में डॉ. श्रवण जेएस और सुश्री अश्विनी चंद्रन की सफलता बायोमेडिकल अनुसंधान में नवाचार और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एम्स भोपाल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उनकी उपलब्धियाँ न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा में बल्कि चिकित्सा के क्षेत्र में ज्ञान और प्रथाओं की उन्नति में भी योगदान देती हैं। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अजय सिंह ने राष्ट्रीय बायोमेडिकल रिसर्च प्रतियोगिता-2023 में उनकी उपलब्धियों के लिए डॉ. श्रवण जेएस और सुश्री अश्विनी चंद्रन को हार्दिक बधाई दी है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News