Sat, Dec 27, 2025

पैसों को लिए बेटे ने रची साजिश, किडनैपर बनकर घर वालों से मांगी फिरौती

Published:
Last Updated:
पैसों को लिए बेटे ने रची साजिश, किडनैपर बनकर घर वालों से मांगी फिरौती

ममता पांडे/विदिशा। व्यापार करने के लिए एक युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन ये हकीकत है। दरअसल युवक  अपने पिता से व्यापार करने के लिए एक लाख रूपए की मांग कर रहा था। लेकिन पिता ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो उसने अपहरण की झूठी  कहानी रची। युवक खुद अपहरणकर्ता बनकर परिजनों से बात की और अपहरण होने की सूचना दी और खुद के खाते में 1 लाख रुपये डलवाने की मांग की। युवक के पिता ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच करते हुए युवक को भोपाल के नादरा बस स्टैंड के पास एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक से पूछाताछ की जिसमें युवक ने बताया की उसका अपहरण नहीं हुआ था उसने खुद अपहरणकर्ता बनकर बात की थी।