भोपाल। प्रदेश की सियासी घटनाक्रम के बीच आ रही खबर के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि इस्तीफा दिए 6 कांग्रेसी विधायकों को शुक्रवार को मिलने का समय दिया गया था। लेकिन कोई भी विधायक मिलने नहीं पहुंचे। कल फिर नए विधायकों का इंतजार किया जाएगा और उनसे मुलाकात की जाएगी। आज जो विधायक नहीं आए हैं अब उनको मिलने की अगली तारीख दी जाएगी।
बता दे कि विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के बागी विधायकों के इस्तीफे पर उन्हें सूचना जारी करते हुए उन्हें प्रत्यक्ष रूप से अपना इस्तीफा सौंपने को कहा था। जिसमें 6 विधायकों को शुक्रवार को, 8 को शनिवार को और बाकी विधायकों को रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत होना था। खबर यह भी थी कि कांग्रेसी विधायक शुक्रवार को बेंगलुरु से वापस भोपाल लौट रहे हैं। जिसमें आई सूचना के मुताबिक विधायक एयरपोर्ट से आकर वापस लौट गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि शुक्रवार को मिलने नहीं आए विधायकों को मिलने के लिए एक नई तारीख की जाएगी। वही शनिवार को फिर विधायकों का इंतजार किया जाएगा।