भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 1 दिसंबर 2021 यानि आज बुधवार से साल 2021 का आखरी महीना शुरु हो गया है।एक तरफ जहां आज से पेंशन-बैंकिंग और LPG समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहे है तो दूसरी तरफ दिसंबर में पूरे 12 दिन बैंक बंद (Bank holidays in December 2021) रहने वाले है।अगर बैंक संबंधित कोई काम है तो जल्द निपटा लें वरना चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट संबंधित कोई काम प्रभावित हो सकता है। हालांकि Google Pay, Phone Pay, Paytm और अन्य ऑनलाइन सुविधाएं (Online Banking) चालू रहेंगी, लेकिन बैंक बंद होने के चलते ATM में कैश की दिक्कत हो सकती है।
1 December 2021: आज से बदल जाएंगे ये सारे नियम, पेंशन समेत जेब पर पड़ेगा बड़ा असर
दरअसल, हर महीने भारतीय रिजर्व बैंक RBI, बैंकों की छुट्टियां (December Bank Holidays 2021) अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय करती है यानी कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत RBI ने 3,5,11,12,18,19, 24, 25,26,27,30 और 31 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की है।आने वाले महीने दिसंबर 2021 में 16 दिन बैंकों की छुट्टियां ( Bank Holidays December 2021) है।
Glamour at a glance: जूनियर सिंधिया को देख लोगों को याद आ रहे हैं माधवराव
इसमें क्रिसमस, दूसरा शनिवार और 4 अवकाश रविवार समेत कई छुट्टियां शामिल है।वही प्रत्येक स्थान पर लगभग 16 दिनों तक बैंक बंद नहीं रहेंगे। चूंकि कुछ छुट्टियां स्थानीय होती हैं, इसलिए विशेष अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online transaction) और ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) की सेवाएं जारी रहेंगी। ऐसे में अगर शादियों की खरीदारी करनी हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो घर से निकलने से पहले छुट्टियां जरूर चेक कर लीजिएगा।
Bank holidays in December 2021 List
- 3 दिसंबर – फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier) (पणजी में बैंक बंद)
- 5 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
- 12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
- 19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 24 दिसंबर – क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)
- 25 दिसंबर – क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
- 26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 27 दिसंबर – क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
- 30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
- 31 दिसंबर – न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)