पीएससी से पहले अतिथि विद्वानों का हो भविष्य सुरक्षित, नहीं तो फिर होगा बड़ा आंदोलन

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में एक बार फिर सूबे की सियासत महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों के बहुप्रतीक्षित नियमितीकरण मुद्दे पर गर्म होने वाली है। भोपाल (Bhopal) में आज अतिथि विद्वान महासंघ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए शिवराज सरकार को आगाह किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह ने कहा कि वर्तमान में अतिथि विद्वानों के मुद्दे पर सत्ता तो भाजपा को मिल गई लेकिन सरकार अब उन्ही अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण मुद्दे पर चुप्पी साध ली है। जबकि अतिथि विद्वानों के चर्चित आंदोलन साहजहानी पार्क में खुद वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित डॉ नरोत्तम मिश्रा,गोपाल भार्गव,वीडी शर्मा,प्रज्ञा सिंह,सीतासरन शर्मा सहित कई दिग्गज शिरकत करते हुए नियमितीकरण भविष्य सुरक्षित करने का वादा किया था।

यह भी पढ़े…Transfer : MP में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले, देखें सूची

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”