2 मार्च को MP में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, जीतू पटवारी बोले- मोदी जी ने झूठ बोला अब किसानों को MSP की गारंटी कांग्रेस देगी

जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी पूरी तरह से यात्रा में शामिल रहेंगे इसलिए अब मीडिया और भाजपा के लिए कुछ भी ऐसा नहीं बचा है कि वो कोई मसाला ढूंढ सके, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा ने किसानों के साथ MSP को लेकर झूठ बोला, धोखा दिया है ये विषय भी मीटिंग में उठा जिसके बाद अब कांग्रेस ने तय किया है कि वो किसानों को MSP की गारंटी देगी , राहुल गांधी यात्रा के दौरान किसानों से इस विषय में संवाद भी करेंगे। 

Atul Saxena
Published on -
MP Congress

MP Congress : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च की चंबल अंचल के मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी और पांच दिनों तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने के बाद 6 मार्च को रतलाम के सैलाना से राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी, यात्रा की तैयरियों के संबंध में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यात्रा को लेकर जिम्मेदारियों का रिव्यू किया गया है सभी वरिष्ठ नेता इसमें शामिल रहेंगे, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को MSP की झूठी गारंटी दी उनके साथ धोखा दिया इसलिए अब कांग्रेस ने तय किया है कि वो किसानों को MSP की गारंटी देगी, राहुल गांधी इस बारे में मध्य प्रदेश के किसानों से संवाद करेंगे।

पीसीसी दफ्तर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रिव्यू मीटिंग 

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में आज एक बड़ी बैठक आयोजित की गई, बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी , नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य नेता मौजूद रहे वहीँ कमलनाथ, विवेक तनखा, दिग्विजय सिंह जैसे सीनियर नेता वर्चुअली जुड़े।

सभी को याद दिलाई गई उनकी जिम्मेदारियां 

बैठक में यात्रा मार्ग के दौरान पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों, विभागों और कांग्रेसजनों की भूमिका पर रणनीति बनायी गई। भंवर जितेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों ने कहा कि यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, यात्रा को सफल और प्रभावी बनाने के लिए एक-एक कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ काम करे।

पूरी ताकत के साथ यात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज करने के निर्देश 

जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी जी की यात्रा जहां-जहां से गुजरेगी वहां यात्रा को सफल और प्रभावी बनाने के लिए यात्रा की तैयारियों के लिए अभी से जुट जायें। अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। संगठन के सभी पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों, के सभी पदाधिकारी इस यात्रा में अपनी पूरी ताकत के साथ यात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज करायें।

महाकाल के दर्शन करने भी जायेंगे राहुल गांधी 

मीडिया से बात करते हुए जीतू  पटवारी ने कहा कि सभी को उनकी जिम्मेदारियों के विषय में बताया गया है, जहाँ जहाँ से भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरेगी वहां उसका स्वागत, स्वागत द्वार, रोड शो सभी पर चर्चा हुई है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करने भी जायेंगे इसको लेकर भी व्यापक तैयारी की गई है।

जीतू बोले, मोदी जी ने झूठ बोला अब किसानों को MSP की गारंटी कांग्रेस देगी  

जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी पूरी तरह से यात्रा में शामिल रहेंगे इसलिए अब मीडिया और भाजपा के लिए कुछ भी ऐसा नहीं बचा है कि वो कोई मसाला ढूंढ सके, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा ने किसानों के साथ MSP को लेकर झूठ बोला, धोखा दिया है ये विषय भी मीटिंग में उठा जिसके बाद अब कांग्रेस ने तय किया है कि वो किसानों को MSP की गारंटी देगी , राहुल गांधी यात्रा के दौरान किसानों से इस विषय में संवाद भी करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News