भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देशभर में सभी बैंकिंग और नॉन बैंकिंग वित्तीय संस्थानों को रेगुलेट करता है। नियमों को लेकर अक्सर सख्त कार्रवाई करता है। अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक के खिलाफ आरबीआई ने एक्शन लिया है।
केन्द्रीय बैंक ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) पर 26.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दिशानिर्देशों में अनदेखी करने पर इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) पर 65 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा अप्टस फाइनेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर आरबीआई ने 3.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
कंपनी ने किया इन नियमों का उल्लंघन
अप्टस फाइनेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने प्रबंधन में बदलाव करने से पहले आरबीआई से पूर्व लिखित अनुमति नहीं ली है। जिसके कारण स्वतंत्र निदेशकों को छोड़कर इसके 30% निदेशक बदल गए। निदेशकों की नियुक्ति की सूचना से संबंधित पत्राचार से निर्देशों के अनुपालन में खामियों का पता चला, जिसके बाद केन्द्रीय बैंक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जांच के बाद जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया।
बैंकों के खिलाफ आरबीआई ने क्यों उठाया सख्त कदम?
आईपीपीबी ने ग्राहकों की सहमति के बिना कुछ बचत बैंक खातों को अपग्रेड किया। खातों के अपग्रेडेशन के बाद वार्षिक शुल्क भी लगाया है। आरोपों की पुष्टि होने के बाद आरबीआई ने जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने व्यवसाय के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए व्यक्तिगत उधारकर्ताओं की स्वीकृति कुछ फ्लोटिंग रेट टर्म लोन पर फौजदारी शुल्क लगाया। 1.6 लाख रुपये तक की राशि वाले कुछ लोन के लिए कॉलेटरल सिक्योरिटी प्राप्त की। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यह कार्रवाई नियमों के अनुपालन में कमियों पट आधारित है। ग्राहकों के बीच हो रहे लेनदेन या समझौते पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।