आजीवन सहयोग निधि: भाजपा ने घोषित किए जिला प्रभारी, यहां देखें लिस्ट

भोपाल।
बीते साल से सबक लेते हुए भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि-2020 के लिए जिला प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश प्रभारी कृष्णमुरारी मोघे ने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत की सहमति से वर्ष 2020 के लिए आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारियों की घोषणा की है। जबलपुर नगर में दीपांकर बैनर्जी तथा ग्रामीण में राजेश दहिया को जिला प्रभारी नियूक्त किया गया है। जबकि कटनी जिले में कैमोर के पूर्व नगर पंचायत अध्य्क्ष गणेश राव को जिला प्रभारी बनाया गया है।

दरअसल, भाजपा ने पिछले साल के लिए आजीवन सहयोग निधि के जरिए 11 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन पूरी ताकत लगाने के बाद भी पार्टी इसकी आधी राशि यानि लगभग साढ़े 5 करोड़ ही जुटा पाई है। वही 2018 में भाजपा ने आजीवन सहयोग निधि से 10 करोड़ जुटाए थे। पार्टी का सामान्य नियम है कि नए वर्ष के लिए टारगेट पिछले लक्ष्य से दस प्रतिशत बढ़ाकर किया जाता है।इसी के चलते पार्टी ने जिला प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी से वर्ष 2020 के लिये आजीवन सहयोग निधि संग्रहण का काम प्रारंभ किया जायेगा। पार्टी ने इसके लिए जिला प्रभारियों की घोषणा भी कर दी है


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News