भोपाल : सांची के दूध के पैकेट में निकली मक्खी, उपभोक्ता हुए हैरान

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सांची दुग्ध उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों ने तो ग्राहकों को मायूस कर दिया है वही अब उत्पाद में मिल रही शिकायतों के चलते यह प्रोडक्ट सुर्खियों में है, राजधानी भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र के सांची बूथ में लोग उस वक़्त हैरान रह गए जब यहाँ सांची के दूध के पैकेट में मक्खी नजर आई, मरी हुई यह मक्खी दूध के एक लीटर के पैकेट में थी,  सुबह रोजमर्रा की तरह लोग दूध लेने पहुंचे लोगों ने जब पैकेट में मक्खी देखी तो हैरान रह गए, हालांकि सांची बबूथ संचालक ने यह पैकेट वापस ले लिया लेकिन दूध के पैकेट में मरी मक्खी चर्चा में आ गई।

यह भी पढ़ें.. जॉनसन एंड जॉनसन 2023 में वैश्विक स्तर पर नहीं करेगा अपने बेबी पाउडर की बिक्री 

जब पूरे मामले की जानकारी मीडिया के समक्ष आई तो मीडिया ने भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित पहुंचकर संबंधित लोगों से बात करने की कोशिश की तो मौके पर अधिकारी नदारद नजर आए, हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सांची के उत्पाद में शिकायत आई हो, इससे पहले भी सांची के दूध में मिलावट का मामला सामने आया था। फिलहाल सांची के उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमतों के बावजूद प्रोडक्ट खरीद रहे उपभोक्ता इस तरह की शिकायते सामने आने के बाद मायूस है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News