BHOPAL NEWS : किशोर और किशोरियों की शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक समस्याओं के समाधान की सुविधा जयप्रकाश जिला चिकित्सालय , सिविल अस्पताल बैरागढ़, सिविल अस्पताल कैलाशनाथ काटजू, सिविल अस्पताल बैरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर में मिल रही है। इन संस्थाओं में संचालित उमंग स्वास्थ्य केंद्र में गोपनीयता का ध्यान रखते हुए परामर्श की सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। इस केंद्र के माध्यम से 10 से 19 साल के किशोर और किशोरियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परामर्श दिया जा रहा है। ये केंद्र में प्रातः 9 से शाम 4 बजे तक संचालित हैं, जिसमें प्रशिक्षित परामर्शदाता द्वारा समस्या का आंकलन कर परामर्श दिया जाता है।
निजता एवं गोपनीयता का खास खयाल
भारत में लगभग 22% जनसंख्या किशोर एवं किशोरियों की है । इस अवस्था में किशोर बालक बालिकाओं को सकारात्मक एवं वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित जानकारियां दिए जाने की महती आवश्यकता होती है। किशोर एवं किशोरियों की समस्याओं के निदान के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2014 में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया गया था। उमंग स्वास्थ्य केंद्र में मैत्रीपूर्ण वातावरण में निजता एवं गोपनीयता को ध्यान में रखकर परामर्श दिया जाता है।
कई तरह से की जाती है मदद
इस केंद्र में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार, मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि , असंचारी बीमारियों से रोकथाम, लिंग आधारित हिंसा को रोकना, पोषण स्तर को बेहतर करना और नशीले पदार्थों की रोकथाम प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्र के अलावा यहां पदस्थ काउंसलर द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण दिवसों व विभिन्न आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से भी सेवाएं दी जा रही हैं।
किशोरावस्था में गर्भधारण की रोकथाम एवं एमटीपी संबंधी परामर्श उपलब्ध
केंद्र में किशोर-किशोरियों की विभिन्न समस्याओं के अनुरूप परामर्श , उपचार एवं रेफरल सेवाएं दी जा रही हैं । जिनमें पोषण, एनीमिया की रोकथाम, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य ,माहवारी स्वास्थ्य , असंचारी रोग , नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव , पारिवारिक एवं व्यक्तिगत परामर्श , लिंग आधारित हिंसा एवं चोट से रोकथाम ,तनाव अवसाद, आत्महत्या जैसे मानसिक अवसाद, बाल विवाह की रोकथाम, किशोरावस्था में गर्भधारण की रोकथाम एवं एमटीपी संबंधी परामर्श उपलब्ध है।
किशोर-किशोरियों को राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक बेहतर नागरिक बनाने का प्रयास
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी के अनुसार किशोरावस्था जीवन का एक महत्वपूर्ण और नाजुक चरण होता है। जिसमें शारीरिक एवं मानसिक विकास और बदलाव होते हैं । इस उम्र में सही विकास के लिए पोषण, शिक्षा ,सही मार्गदर्शन ,सहयोग एवं आसपास के लोगों से अपनेपन की भावना की आवश्यकता होती है। सही समय पर, सही जानकारी और शिक्षा देकर किशोर-किशोरियों को राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक बेहतर नागरिक बनाया जा सकता है।