Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए 15 करोड़ के बैंकिंग घोटाले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इस बैंकिंग स्कैम को लेकर सीबीआई ने FIR दर्ज कर ली है। साथ ही जांच भी जारी है। केनरा बैंक के मैनेजर समेत 7 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है। मैनेजर अमरेन्द्र कुमार पर इस घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं।
मैनेजर पर लगे भेदभाव के आरोप
बता दें कि यह मामला 2017-2022 का है। लेकिन अब तक चर्चा में है। मंगलवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने इसकी एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र और राज्य सरकार भी अलग-अलग योजनाओं के तहत 150 लोगों के बीच लोन वितरण किया गया था। लेकिन लोन लेने वाले लोगों ने रकम नहीं लौटाई, जिसके कारण बैंक को करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
सीबीआई को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी
जांच के दौरान पाया गया गया कि लोन लेने वाले ज्यादातर लोग मैनेजर के सगे-संबंधी है। इस वजह से जरूरतमंदों को लोन नहीं मिल पाया। जिसके बाद मैनेजर भेदभाव के आरोप लगे हैं। घोटाले के बाद केनरा बैंक ने अपने स्तर पर जांच की और ऑडिट भी करवाया। लेकिन इसके बाद भी स्कैम से जुड़ा कोई भी खुलासा नहीं हो पाया। अब यह केस सीबीआई के पास सौंप दिया गया है।