Bhopal Coronavirus: इंदौर से ज्यादा बिगड़े हालात, फिर 63 कोरोना पॉजिटिव

भोपाल।

लॉकडाउन (LockDown) के अनलॉक (Unlock 1.0) होने के बाद इंदौर(indore) से ज्यादा भोपाल (bhopal) में हालात बिगड़ते जा रहे है। यहां आए दिन 50-70 मरीज मिल रहे है और आंकड़ा तेजी से आगे बढ रहा है। शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में फिर 63 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले है और दो ने दम तोड़ दिया।वही एक कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी (congress mla kunaal choudhary) भी पॉजिटिव पाए गए है, जिनका इलाज जारी है। इससे पहले गुरुवार-शुक्रवार को भी काफी तादाद में मरीज मिले थे।अबतक संक्रमितों की संख्या 2200 के पार पहुंच गया है वही 74 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर प्रदेश में आंकडा 11 हजार के करीब और अबतक 447 लोगों की मौत हो चुकी है। हाल ही बढ़ते आंकड़ों को लेकर सरकार ने पांच दिन भोपाल खोलने का फैसला किया था, जो सोमवार से लागू होगा।अब माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिर सरकार (shivraj sarkar) बड़ा कदम उठा सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News