Bhopal News: राजधानी भोपाल में सायबर क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के लोगों का इस्तेमाल कर टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चों को 10वीं और 12वीं का पेपर देने का झांसा देकर रुपए ऐंठने वाले दो आरोपियों को सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पैसे लेने के बाद बच्चों को कर रहे थे गुमराह
बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम पर जैसे-MP BOARD OFFICIAL,MP BOARD PAPER LEAKS आदि नाम का इस्तेमाल कर और उसमें आधिकारिक लोगो का उपयोग कर बच्चों को 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा का पेपर देने के बहाने गुमराह करते हैं। वहीं पैसे मिलने के बाद उन्हें सैम्पल पेपर देने काम कर रहे थे। आपको बता दें आरोपियों द्वारा 499 रुपए, 599 रुपए में पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देने का काम किया जा रहा था। इसके लिए आरोपी पैसों को पेटीएम, फोनपे आदि क्यू आर कोड के जरिए मंगाते थे।
क्राईम ब्रांच ने 2 मोबाइल फोन और सिमकॉर्ड की जब्त
आपको बता दें सहायक पुलिस आयुक्त, सायबर सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रांच, भोपाल द्वारा तकनीकी और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420 और आईटी अधिनियम की धारा 66 सी के तहत विवेचना की जा रही थी। जिसके आधार पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को उज्जैन और भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। क्राईम ब्रांच की टीम को इस दौरान आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल की गई 2 मोबाइल फोन और 2 सिमकॉर्ड मिले हैं। जिसे जब्त कर लिया गया है। आपको बता दें पकड़े दोनों आरोपी में एक नाबालिग है। वहीं दूसरा आरोपी 18 साल का है। जिसका नाम धीरज खत्री पिता राजेश खत्री ह, जोकि निवासी 45 केशव नगर थाना नीलगंगा, उज्जैन से है।