Bhopal News : मध्य प्रदेश को विकसित बनाने, प्रदेश में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रयत्नशील हैं, अब उन्होंने राजधानी भोपाल के विकास का खाका तैयार करने की प्लानिंग की है, आज भोपाल के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि भोपाल शहर को झुग्गी मुक्त बनाया जायेगा,डॉ यादव ने अधिकारियों ने भोपाल को मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने के लिए अगले 25 वर्षों के हिसाब से प्लान बनाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल शहर को झुग्गी मुक्त करने के लिए समाधान निकालने के हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि पहले भवन तैयार करने का कार्य हो फिर झुग्गियों को खाली कराया जाये जिससे लोगों को परेशानी न हो। इस काम में जन-प्रतिनिधियों से भी समन्वय स्थापित किया जाये। सीएम ने निर्देश दिए कि झुग्गी मुक्त करने के लिए अक्टूबर तक निविदा पूरी कर कार्य शुरू किया जाए। डॉ. यादव ने सड़कों के स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो सड़कें अधूरी हैं, उन्हें जल्द पूरा करें। सड़कों की निविदा प्रक्रिया होने के बाद अवार्ड समय पर पारित हों।
25 वर्षों के प्लान को ध्यान में रखकर इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य पूरे किये जायें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के उद्देश्य से अगले 25 वर्षों के प्लान को ध्यान में रखकर इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य पूरे किये जायें। भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत रायसेन, मंडीदीप, सलामतपुर और सांची तक का क्षेत्र, राजगढ़ तथा पीलुखेड़ी क्षेत्र, बैरसिया तथा सूखी सेवनिया क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बेहतर ढंग से तैयार की जाए।
बड़े तालाब का स्वरूप प्रभावित हुए बगैर एलिवेटेड कॉरिडोर का प्लान तैयार करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल शहर सहित जिले के अन्य स्थानों पर फ्लाई-ओवर का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो। भोपाल में बड़े तालाब का स्वरूप प्रभावित हुए बगैर एलिवेटेड कॉरिडोर का प्लान तैयार करें। सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पतालों के भवन निर्माण समय पर किये जाये। अृमत योजना के कार्यों को निर्धारित कार्ययोजना के तहत पूरा करें। आदमपुर बायो-सीएनजी प्लांट का कार्य और कचरे का निष्पादन आधुनिक तकनीक से पूरा हो। जिले में सीवेज, जल व तालाबों का पुनरोत्थान कार्य के लिए लगभग 1522 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करें। इस संबंध में अभियान चलाकर भोपाल को आदर्श बनायें। लोगों को प्रेरित किया जाएं, जिससे घरों की छतों पर सोलर पैनल अधिक संख्या में लग सकें। मेट्रो रेल परियोजना के कार्य चरणबद्ध ढंग से पूरे किये जायें। उन्होंने वंदे मेट्रो का प्लान भी तैयार करने के निर्देश दिये।
ट्रैफिक का प्लान भी बेहतर रूप से बनाया जाये
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पुलिस विभाग की आवश्यकताओं के लिए समग्र प्लान बनायें। राजधानी को विकसित करने और ट्रैफिक का प्लान भी बेहतर रूप से बनाया जाये। हाउसिंग बोर्ड, भोपाल विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी द्वारा भोपाल के विकास के लिए 25 साल का प्लान तैयार किया जाये। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि उद्योगों और रोजगार के लिए प्रभावी कार्य हो और नीति निवेश के लिए अन्य राज्यों का अध्ययन भी किया जाये।
भोपाल के विकास को लेकर हुई बैठक में विस्तृत चर्चा की और भोपाल को आदर्श राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक अमृतकाल के लिए जो विजन स्पष्ट किया है, उसके अनुरूप भोपाल को भी आस-पास के जिलों के साथ… pic.twitter.com/qB8Jgu5uPK
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 21, 2024