भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस (police) को ड्रग्स तस्कर (drug smuggler) को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां राजधानी में शाहजनाबाद पुलिस (Shahjanabad Police) ने एक एमडी ड्रग (MD Drug) तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 8 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है। वहीं आरोपी सड़े पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें…Ratlam News : 2 नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोपी को ग्रामीणों ने सरेआम पीटा, वायरल हुआ Video
नशे में धुत था तस्कर
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को पुलिस ने ड्रग्स की सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति ड्रग्स की सप्लाई के लिए घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शनिवार दोपहर से ही आरोपी की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस ऑफिस के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हाई प्रोफाइल पार्टियों में करता था सप्लाई
बता दें कि जिस वक्त पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, उस वक्त तस्कर खुद भी ड्रग्स के नशे में धुत था। जिसके वजह से उससे खास जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं जब तस्कर के नशे कम हुए तब पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम टीलाजमालपुरा निवासी अकील अहमद बताया। आरोपी ने बताया कि वह एक प्राइवेट जॉब करता है और शाहजहानाबाद और कोहेफिजा में लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता है। आरोपी ड्रग तस्कर ने बताया कि वह हाई प्रोफाइल पार्टियों में ज्यादातर लड़कियों को माल सप्लाई करता है।
व्हाट्सएप के जरिए होती थी डील
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्हाट्सएप के जरिए लोगों से ड्रग्स की डील करता था। वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस को यह नहीं पता चल पाया है कि आरोपी ने ड्रग्स कहां से लिए और किसे सप्लाई करने जा रहा था।