भोपाल: जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर संत समाज उतरेगा सड़क पर

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल जामा मस्जिद को लेकर एक बार फिर संस्कृति बचाओ मंच ने आवाज उठाई है और इस बार उनके साथ जामा मस्जिद का सर्वे करवाने को लेकर साधु संत मोर्चा खोलने जा रहे है। गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर मामला सामने आने के बाद राजधानी भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच नामक संगठन ने पुराने शहर के चौक में स्‍थित जामा मस्‍जिद का पुरातात्‍विक सर्वेक्षण कराने की मांग छेड़ दी थी। संस्‍कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने इस मामलें में कहा कि दिल्ली की जामा मस्जिद की तरह भोपाल की जामा मस्जिद भी बाग पद्धति पर आधारित है। मजिस्द का इतिहास पुराना है। भोपाल रियासत की आठवीं शासिका सुल्तान जहां बेगम ने अपनी किताब हयाते कुदसी में जिक्र किया है कि पहले इसे हिन्दुओं का पुराना मंदिर से जाना जाता था। हमारी मांग है कि मस्‍जिद का पुरातात्‍विक सर्वेक्षण कराया जाए।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने बोला शिवराज सरकार पर हमला, पिछड़ा वर्ग के साथ घोर अन्याय

अब संस्कृति बचाओ मंच के साथ ही साधु-संत भी आने वाले दिनों में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी में है। संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी ने इस मामले में कोर्ट जाने की बात कही है वही अखिल भारतीय संत समिति के अनीलानंद जी महाराज के नेतृत्व में संत समाज जामा मस्जिद का सर्वे करवाने की मांग करेगा। संत समाज ने चेतावनी दी है कि जामा मस्जिद के सर्वे की मांग नही मानने पर संत समाज सड़को पर उतरेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur