भोपाल,रवि नाथानी। भोपाल इंदौर मार्ग (Bhopal Indore Road) पर स्थित बकानिया डिपो में विगत दिनों एक टैकर में रिफलिंग करने के दौरान सात लोग जल गए थे,इस घटना में दो की मौत हो गई है। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अस्पताल प्रबंधन और भारत पेट्रोलियम कंपनी पर किसी भी तरह की देख-रेख न करने का आरोप लगाया है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे चालक सलमान (30 वर्ष) की मौत सोमवार तडक़े हो गई थी। देर रात शानू नामक टैंकर चालक की सांसों की डोर भी टूट गई।
यह भी पढ़े…सीधी : फेसबुक फ्रेंड ने किया नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, कालेज परिसर में दिया घटना को अंजाम
बकानिया डिपों में हुई इस घटना की जांच के आदेश भोपाल कलेक्टर ने दे दिए है। पेट्रोलियम और विस्फोटक संगठन इस मामले की जांच करेगा। हादसा 21 अक्टूबर की शाम का है जब बकानियां स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में पेट्रोल की रिफिलिंग दौरान ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लॉस्ट में गंभीर रूप से झुलस गए सात में से दो कर्मचारियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। दोनों मृतक टैंकर चालक थे। गंभीर रूप से झुलसे चालक सलमान (30 वर्ष) की मौत सोमवार तडक़े हो गई थी। देर रात शानू नामक टैंकर चालक की सांसों की डोर भी टूट गई। रिफिलिंग के समय अचानक आग भडक़ उठी थी। कंपनी के फायर अमले ने ही तत्काल आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल पहुंचाया था।
ऐसे हुआ था हादसा
भारत पेट्रोलियम के डिपो में ईंधन भरवाने पहुंचे टेंकर चालक राजा मियां ने पूरा घटनाक्रम बताया था। उन्होंने कहा कि फिलिंग प्वाइंट-1 में खड़े एक टैंकर में अचानक ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि टीन शेड में लगे पंखे तक उड़ गए। चारों तरफ आग ही आग नजर आ रही थी। फायर सिस्टम सक्रिय हो गया था। आग बुझाई जा रही थी। उस समय एंबूलेंस नहीं थी। दूसरी गाडिय़ों से चिरायु तक लाया गया।
यह भी पढ़े…हाई कोर्ट ने कही बड़ी बात – बिना प्रमाण पति को शराबी और व्यभिचारी कहना है क्रूरता
पेट्रोलियम और विस्फोटक संगठन कर रहा जांच
हादसे को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया डिपो प्रबंधन से पूरे मामले की जानकारी ले चुके हैं। पेट्रोलियम और विस्फोटक संगठन (पीइएसओ) की एक टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रशासन की मौजूदगी में फिलिंग प्वाइंट को सील किया गया जा चुका है। प्रशासन की टीम में सहायक आयुक्त पुलिस अंतिमा समाधिया भी शामिल थीं। सुश्री समाधिया के अनुसार हादसे का प्रारंभिक कारण टैंकर से निकला सर्किट बताया गया है। टीम के पहुंचने के बाद डिपो के बाहर का गेट भी बंद कर दिया गया।
परिजनों का आरोप
इधर शानू के छोटे भाई शावेद ने बताया कि शुक्रवार की घटना के बाद किसी ने कोई खबर नहीं ली है। उनका कहना है विनोद की हालत भी खराब है। उन्होंने कहा भारत पेट्रोलियम से कोई भी थाने में शिकायत नहीं की है,चिरायु से कम्पलेट हुई है। परिजनों का कहना है कि इस वीडियों को मुख्यमंत्री पहुंचाया जाए। शानू के भाई मोसिन का कहना है भारत पेट्रोलियम बहुत बड़ी कंपनी है उसकी तरफ से पूछने नहीं है। परिजन अब बीपीसीएल के ऊपर करने के मूड में है।