BHOPAL-आतंकी अबू फैज़ल को एक बार फिर आजीवन कारावास की सजा

Bhopal Abu Faisal life Imprisonment : सिमी से जुड़े आतंकी अबू फैज़ल को एक और मामलें में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने खंडवा जेल ब्रेक मामले में अबू फैज़ल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, अबु फैज़ल भोपाल सेंट्रल जेल में पहले से ही सजा काट रहा है, अबू के अन्य साथी 2016 में एनकाउंटर में मारे गए थे। हाल ही अबू फैजल भोपाल सेंट्रल जेल में बंद अपने अन्य साथी आतंकियों को भड़का कर भूख हड़ताल पर बैठ गया था। प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े आतंकी अबू फैजल को विशेष अदालत ने एटीएस के जवान की हत्या का दोषी ठहराते हुए 2015 में भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी
यह था मामला

2013 में खंडवा जेल ब्रेक के दौरान अबू फैजल ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश थी, अबू पर  पुलिस की गाड़ी और रिवाल्वर छीनने का आरोप है।  इन्हीं आरोपों समेत अन्य मामले में आज सजा सुनाई गई है, गौरतलब है की अबू फैजल सेंट्रल जेल भोपाल में सजा काट रहा है, कुख्यात आतंकी अबू ने  एटीएस आरक्षक सीताराम यादव की 28 नवंबर, 2009 को खंडवा में बकरा ईद पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, एटीएस कांस्टेबल को मारने की साजिश फैसल और चार अन्य सिमी कार्यकर्ताओं ने रची थी,अबू फैसल को 27 जून, 2011 को भोपाल में गिरफ्तार किया गया था और 29 दिसंबर, 2011 को खंडवा अदालत में मुकदमा शुरू हुआ था. वह 2013 में सिमी के पांच अन्य कार्यकर्ताओं के साथ खंडवा जेल से भाग गया था, लेकिन दो महीने बाद पकड़ा गया था।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News