BHOPAL NEWS : माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी 12वी का पेपर देने का झांसा देकर रूपये ऐंठने वाले तीन आरोपियो को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने सलाखो के पीछे भेज दिया है। आरोपी माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम पर ग्रुप बनाते है, टेलीग्राम ग्रुप MP BOARD PAPERS, MP BOARD PAPER LEAK, BOARD PAPERS चलाता है। इसके बाद आरोपी बच्चो को 10वी 12वी का पेपर देने का झांसा देकर रूपये डलवाते थे, फिर अपने जाल में बच्चों को फँसाकर पैसे लेने के बाद बच्चो को गुमराह कर देते थे और उन्हे सेम्पल पेपर थमा देते थे। आरोपी टेलीग्राम पर बच्चो को झांसे मे लेने के माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो (मोनो) और नाम का प्रयोग करते थे।
यह था मामला
दरअसल भोपाल सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाने वाले फऱार आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने गिरफ्तार किया था। पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वी,12वी का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाते है जिसको गंभीरता से लेते हुये कार्रवाई प्रारंभ की गई।
तरीका वारदात:- आरोपियों द्वारा टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उसमे 10वी,12वी के बच्चो को वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे अलग अलग ग्रुप मे 300/-रू,400/-रू आदि रूपये देने पर प्रायवेट ग्रुप मे प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देकर पैसे लिए जा रहे है ये पैसे ओमनी वालेट एवं फेमवे वॉलेट के क्यू आर कोड मे लिए जा रहे है।
पुलिस कार्रवाई :- मामला सामने आने के बाद सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस व के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम का एवं लोगो (मोनो) का प्रयोग कर टेलीग्राम ग्रुप धोखाधडी करने वाले फऱार 01 आरोपी भोपाल से गिरफ्तार किया गया जिससे अपराध में प्रयुक्त 01 मोबाईव फोन , 02 सिमकार्ड को जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
पकड़े गए आरोपी ललित लोधी पिता धनराज लोधी उम्र 18 साल नि. ग्राम मानकवाला बम्होरी रायसेन (म.प्र.) बीकॉम सेकेंड ईयर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देना का झांसा देकर पैसे अपने फेम पे एवं ओमनी वॉलेट मे डलवाता था, वही दूसरा आरोपी धीरज खत्री पिता राजेश खत्री उम्र 18 नि 45 केशव नगर थाना नीलगंगा उज्जैन ग्रेजुएशन टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देने का झांसा देकर पैसे अपने पेटीएम वॉलेट मे डलवाता था, तीसरा आरोपी अजय कुमार यादव उम्र 19 साल भी हाल नि. म.न.233 बाल विहार आनंद नगर भोपाल स्थाई पता ग्राम पडतलाई पोस्ट पहाडी थाना पिंदरई तह. घनसौर सिवनी (म.प्र बीबीए फर्स्ट ईयर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को पेपर देना का झांसा देकर पैसे अपने वॉलेट मे डलवाता था।
जारी किया नंबर
सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।