भोपाल : कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी आज, अहम बैठक लेंगे कमलनाथ

kamalnath

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशियों के नाम को लेकर गुरुवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है। कांग्रेस की इस बैठक में नगर निगम क्षेत्रों के प्रभारी, सह प्रभारी शामिल होंगे, इसके अलावा कांग्रेस के सभी विधायक और पार्टी के जिलाध्यक्ष भी बैठक में शामिल रहेंगे।पीसीसी चीफ कमलनाथ की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम फैसला लेते मुहर लगेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी साफ कर दिया है कि अगले दो दिनों में प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जायेगे।

यह भी पढ़ें…. Mpbreaking News की Period Leave का नवाचार, हर जगह हो रही सराहना

बैठक में महापौर पद के चुनाव के लिए कई प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है और बुधवार रात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के घर हुई कांग्रेस नेताओं के भोज में चर्चा के दौरान इन नामों को लगभग तय कर लिया गया है अब आज गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर इस सूची पर अंतिम मुहर लगेगी। सूची पर आज मंथन होने के बाद प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस बैठक की अध्यक्षता पीसीसी चीफ कमलनाथ करेगे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur