भोपाल-शातिर महिला चोर गिरफ्तार, पलक झपकते ही कर देती थी जेवर पार

आरोपी महिला के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा मामलें दर्ज है।

news
BHOPAL NEWS –भोपाल में पुलिस ने एक शातिर महिला चोर रजिया खान को गिरफ्तार किया है,  ऐशबाग इलाके की रहने की रहने वाली इस महिला के खिलाफ अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामलें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 5 लाख से ज्यादा के जेवरात बरामद किए है।
इस मामलें के बाद आई पकड़ में 
 21 मई को फरियादी विजय यादव ने छोलामंदिर भोपाल थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह फूल माली का काम करता है 15 मई को सुबह काम करने चला गया था, घर पर उसकी पत्नि थी उसकी पत्नि ने उसे फोन कर बताया कि गोदरेज खुली पड़ी है सामान विखरा पडा है, गोदरेज मे रखा सामान कोई चोरी कर ले गया, गोदरेज मे  भाई की शादी के लिये जेवरात जोड़कर रखे थे चोरी चले गये, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की,
घटना स्थल के कैमरो के फुटेज लेकर  मोहल्ले के सभी फुटेज एकत्रित किये गये, फुटेज मे एक महिला घर से निकल कर दूर खडी स्कूटी से जाती हुई दिखाई दी बाद, सीसीटीव्ही कैमरो की चैन तैयार की गई।
पुलिस की गिरफ्त में आई शातिर महिला चोर 
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि इस हुलिये की महिला भानपुर बाजार मे स्कूटी सहित घूम रही है मुखविर की सूचना की पर पुलिस टीम संदेही महिला रजिया खान पिता हसुन खान म्र 36 साल निवासी जनता क्वाटर थाना ऐशबाग को पकडकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी महिला की निशादेही पर उसके घर से चोरी किये गये सोने चांदी के जेबर जिसमे 3 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवर, 2.800 मिलीग्राम सोने के जेवर  एंव एक स्कूटी कुल कीमती 5 लाख रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपिया से पूछताछ जारी है।

About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News