MPPSC के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, इस पद के लिए 10 से ज्यादा की दावेदारी निरस्त

Amit Sengar
Published on -
MPPSC

MPPSC News : मध्य प्रदेश के एमपीपीएसी के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। क्योंकि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा चिकित्‍सा अधिकारी भर्ती परीक्षा-2022 हेतु दिनांक 22 जून 2023 को विज्ञप्ति के माध्‍यम से उम्मीदवारी निरस्त किए जाने की सूचना दी थी। एमपीपीएससी की इस कार्रवाई को कुछ अभ्यर्थियों द्वारा चुनौती दी गई थी। एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा उनके अभ्यावेदन निरस्त कर दिए गए हैं।

यह है पूरा मामला

बता दें कि आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति 3746/02/2023 / चयन, दिनांक 22 जून 2023 द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत चिकित्सा अधिकारी पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों की सूची विज्ञप्ति के माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर जारी कर साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए गए आवेदकों को निर्देशित किया गया था कि “चिकित्सा अधिकारी – 2022 पद हेतु उक्त आवेदकों द्वारा यदि, आयोग द्वारा निर्धारित तिथि में अभिलेख प्रस्तुत किए हैं तो उसकी पुष्टि हेतु आवेदन जमा करने की रसीद की छायाप्रति, इस विज्ञप्ति के जारी होने की तिथि से 10 दिवस की अवधि में, उक्त संबंधित आपत्ति अभ्यावेदन के साथ आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश द्वारा आज जारी विज्ञप्ति क्रमांक 5548 में बताया गया है कि, कुल 18 उम्मीदवारों ने आयोग की कार्रवाई को चुनौती दी थी। उनके अभ्यावेदन ऊपर आयोग ने फिर से विचार किया और सभी के अभ्यावेदन निरस्त कर दिए।

MPPSC के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, इस पद के लिए 10 से ज्यादा की दावेदारी निरस्त


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News