MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, बनेगी मंत्रियों की समिति, ये होंगे सदस्य

Written by:Atul Saxena
Published:
सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, बनेगी मंत्रियों की समिति, ये होंगे सदस्य

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  उत्तराखंड में हुई सड़क दुर्घटना में मप्र के यात्रियों की जान जाने से दुखी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chauhan)  चौहान ने मध्य प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने आज मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा को लेकर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा। यह समिति सड़क सुरक्षा के लिए संचालित गतिविधियों और अपनाई जाने वाली आवश्यक सावधानियों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक (MP Shivraj Cabinet Meeting) वंदे-मातरम के गान के साथ शुरू हुई। मुख्यमंत्री और कैबिनेट के सदस्यों ने एक मिनट का मौन रख कर उत्तराखंड सड़क दुर्घटना में पन्ना जिले के मृत तीर्थ-यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें – कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, पेंशन-पारिवारिक पेंशन सहित इस भत्ते का होगा भुगतान, आदेश जारी

बैठक शुरू होने से पहले सीएम शिवराज ने उत्तराखंड की सड़क दुर्घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अधिकारियों की टीम सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुँचने और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा जिला प्रशासन की सक्रियता और तत्परता का ही परिणाम रहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस के तीन यात्रियों को हम बचा पाए।

ये भी पढ़ें – इन कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, जुलाई से मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ, वेतन में भी वृद्धि

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूरे प्रदेश को परिवार मानती है। परिवार के कुछ सदस्य, संकट में हों, तो हम चैन से कैसे बैठ सकते हैं। इस बेचैनी के कारण ही उन्होंने राहत और बचाओ कार्यों में सहभागी होने और उसकी निगरानी के लिए तत्काल उत्तराखंड जाने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें – Gwalior : डिनर पार्टी में भी दूर नहीं हुई नाराजगी, अब निगाहें कमल नाथ पर

मुख्यमंत्री ने मंत्रीगण से चर्चा में प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने हाल ही में पन्ना, बैतूल, खंडवा और रीवा में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करने की आवश्यकता बताई।

 ये भी पढ़ें – अयोध्या, काशी, प्रयागराज यदि नहीं गए कभी तो निराश ना हों, IRCTC का ये टूर मिस ना करें

सीएम शिवराज ने सड़क सुरक्षा पर तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। समिति में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सहकारिता तथा लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया सदस्य होंगे। यह समिति सड़क सुरक्षा के लिए संचालित गतिविधियों और अपनाई जाने वाली आवश्यक सावधानियों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।