शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी ये नई व्यवस्था

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश  सरकार प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज (Medical College) में मेडिकल स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है। चिकित्सा शिक्षा विभाग medical education department) जल्दी ही मेडिकल कॉलेजों में मनोरंजन के विभिन्न साधन मुहैया कराने जा रहा है। विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, इसे इसी साल से शुरू करने की प्लानिंग है।

मेडिकल कॉलेज में MBBS , MD, MS की पढ़ाई करने वाले चिकित्सा छात्र एक अस्पतालों में भी सेवाएं देते हैं। लगातार काम के कारण इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं, कई बार मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच मारपीट, विवाद भी हो जाता है।  इसे देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि इन चिकित्सा छात्रों का तनाव कम करने के लिए मेडिकल कॉलेजों में मनोरंजन के साधन मुहैया कराये जायेंगे।

ये भी पढ़ें – MP Government jobs 2022: कई पदों पर निकली भर्ती, 25 मार्च तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम

जानकारी के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध भवनों में ही डॉक्टर्स के लिए इंडोरखेल गतिविधियां, योग साधना केंद्र, कैंटीन, लाइब्रेरी सहित एक बड़ी टीवी स्क्रीन की सुविधा उपलब्ध कराएगा। जिससे पढ़ाई अथवा ड्यूटी के बाद रिलेक्स होने के लिए चिकित्सा छात्र मनोरंजन के इन साधनों का उपयोग कर सके।

ये भी पढ़ें – Russia – Ukraine War : 219 भारतीयों को लेकर रोमानिया से विमान रवाना, विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

आपको बता दें कि प्रदेश के अधिकांश मेडिकल कॉलेज में जगह की कमी के चलते खेल गतिविधियां संचालित नहीं हो पाती, ऐसी लाइब्रेरी भी नहीं हैं जिसमें महापुरुषों की जीवनियां, उपन्यास, पत्रिकाएं हो जिसका उपयोग फ्री समय में किया जा सके।

ये भी पढ़ें – MP Government jobs 2022: कई पदों पर निकली भर्ती, 25 मार्च तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अब ऐसे मनोरंजन केंद्र खोलने की तैयारी कर ली है। इसे नए सत्र में जुलाई या अगस्त से  शुरू करने की योजना है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishvas Sarang) ने कहा कि मनोरंजन केंद्र खुल जाने से चिकित्सा छात्रों का तनाव कम होगा उन्हें मनोरंजन की सुविधा भी मिलेगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News