भोपाल।
मध्यप्रदेश के अतिथि विद्वानों को बड़ी राहत मिली है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि विद्वानों की आमंत्रण प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नई नियुक्ति के फलस्वरूप फॉलेन आउट अतिथि विद्वान 3 फरवरी तक विकल्प भर सकते हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिन अतिथि विद्वानों ने अपनी प्रोफाइल अपडेट नहीं की है, वे 30 जनवरी तक अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं। चार फरवरी को मेरिट अनुसार अतिथि विद्वानों को महाविद्यालय का आवंटन किया जाएगा तथा 5 से 7 फरवरी तक वे संबंधित महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे।
अतिथि विद्वानों को 3 फरवरी तक ज्वाइन करने का टाइम दिया गया। उनको 30 तारीख तक अपनी पूरी जानकारी अपडेट करना है ।मेरिट के आधार पर उनको कॉलेज आवंटित हो जाएगी।
पीसी शर्मा, जनसंपर्क मंत्री , मप्र