भाजपा ने सड़कों पर गड्ढे, महंगा हाउस टैक्स, बिजली बिल और भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं दिया : कमलनाथ

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 13 जुलाई को प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से पहले एक बयान जारी कर प्रदेश की जनता से अपील की है, उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश की जनता नगर निकाय चुनावों के दूसरे चरण में 13 जुलाई को अपना अमूल्य मतदान करेगी। इस मतदान से केंद्र की सरकार नहीं बननी है, राज्य की सरकार नहीं बननी है, लेकिन आपके नगर की सरकार बननी है। आपका यह वोट तय करेगा कि आपके शहर की सड़क में गड्ढे रहेंगे या नहीं, हाउस टैक्स और बिजली बिल कम होगा या नहीं, आपके पास पानी का बिल आएगा या नलों में पानी भी आएगा। आपका नगर निकाय आपकी सेवा करेगा या भ्रष्टाचार का अड्डा बना रहेगा। यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अपना वोट सच्चाई को देते हैं या भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली भारतीय जनता पार्टी को।

यह भी पढ़ें…. IND vs ENG 1st ODI : रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

कमलनाथ ने कहा पिछली बार 16 नगर निगम में भाजपा को वोट देकर प्रदेश की जनता पछता रही है। पहले चरण के मतदान में प्रदेश की जनता ने अपनी इस भूल का सुधार कर लिया है और ऐसे प्रत्याशियों को वोट दिया है जो शहर का विकास कर सकें। दूसरे चरण में भी प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों और दावों को ठुकराने वाली है। मुख्यमंत्री जनता से कहते हैं कि प्रत्याशी को मत देखो, उनके चेहरे पर वोट दो। मुख्यमंत्री जी इस तरह की बातें करते हैं तो लोगों के दिमाग में डंपर घोटाले से लेकर व्यापम घोटाले तक की तस्वीर उभर आती है। जब मुख्यमंत्री अपने चेहरे पर वोट देने की अपील करते हैं तो लोगों को पानी से भरे गड्ढे वाली सड़कें नजर आती हैं, बजबजाती नालियां याद आती हैं, गर्मियों में होने वाला जल संकट नजर आता है और छोटे-छोटे कामों के लिए नगर निकाय में होने वाला भ्रष्टाचार नजर आता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur