BJP नेत्री नेहा बग्गा ने योग दिवस पर की देशवासियों से ये अपील

भोपाल।
भाजपा नेत्री नेहा बग्गा (BJP leader Neha Bagga) ने आज रविवार को विश्व योग दिवस (International Yoga Day)  पर अपने घर पर सुबह मणिपुरम गार्डन ,ब्रह्माकुमारी आश्रम के सामने सुबह 6:00 बजे योग अभ्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का कहना है की योग इम्यूनिटी, कम्युनिटी एवं यूनिटी तीनों को बढ़ाता है… इसलिए आइए हम सब मिलकर प्रतिदिन योग करें और निरोग रहें।

मध्यप्रदेश बीजेपी मीडिया वार्ताकार नेहा बग्गा ने सभी देश वासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी एवं समस्त देश वासियों से अपील करती हूं । योग करने से हमारे शरीर की काफी सारी बीमारिया खत्म हो जाती है इसलिए हम सब मिलकर आज ये संकल्प लेते है कि हमेशा योग करेंगे । योग को नियमित रूप से अपने जीवन पर उतारे एवं नियमित योग करें जो करने से हमारा स्वास्थ्य सही रहता है हमारे खून का संचार सही होता है हमारा ध्यान केंद्रित होता है स्थिर दिमाग में मानसिक विकास होता है इसके साथ साथ योग करना जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होता है इसलिए हमें जीवन के प्रत्येक दिन सुबह प्रातः काल में योग करना अति आवश्यक है आप सभी से यही उम्मीद करती हूं कि आप सभी योग का प्रयोग करें योग करे निरोग रहे कोरोना महामारी से लड़ते हुए आप सभी मास्क का प्रयोग करें सामाजिक दूरी बना कर रहे। हो सके तो अति आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर जाएं अन्यथा घर पर ही रहे अभी इस महामारी से हमें आगे भी लड़ना है और इससे जितना भी है मैं सभी जागरूक लोगो से युवाओं साथियों से अपील करती हूं कि अपने आसपास लोगों को योग के लिए प्रतिदिन प्रेरित करें ताकि सभी स्वस्थ रहें मस्त रहें ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News