BJP MP List: मध्य प्रदेश के 24 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बीजेपी ने की जारी, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है।

BJP

BJP MP List: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां जोरों शोरों से तैयारिया शुरू कर दी है। इसी बीच शनिवार को बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 24 सीटों समेत देश की 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव हार चुके केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलहस्ते को मंडला से और सांसद गणेश सिंह को सतना से दोबारा टिकट मिला है।

शिवराज सिंह ने ट्विट कर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

लोकसभा चुनाव 2019 में विदिशा सीट से सांसद का टिकट मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट साझा करते हुए पीएम मोदी को युकपुरुष और युगदृष्टा बताया। साथ ही लिखा कि पीएम मोदी ने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा है। वहीं उनके नेतृत्व में ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।