भोपाल| बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी बताते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है| राकेश सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट के माध्यम से कहा है कि अपनी लापरवाही को ढांकने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ यूरिया संकट का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रहे हैं|
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किसानों के मुद्दे पर ट्वीट किया है| उन्होंने लिखा ‘मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान विरोधी है, जो अपने राजनीतिक हितों के लिए किसानों का इस्तेमाल करना जानती है। सीएम कमलनाथ ने न पहले कभी किसानों का हित देखा है, न अब उनकी सहायता करना चाहती है। इसीलिए मुख्यमंत्री किसानों को राहत और मुआवजा देने में तरह-तरह की बहानेबाजी कर रहे हैं।
सरकार सिर्फ बहानेबाजी कर रही
राकेश सिंह ने लिखा ‘कमलनाथ सरकार सत्ता में आने के बाद से ही किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से कन्नी काटती रही है। किसानों का कर्ज माफ करने से बचने के लिए सरकार बहाने बनाती रही है। कभी लाल-पीले फॉर्म भरवाकर समय पास किया, तो कभी आचार संहिता का बहाना लिया और किसी तरह कर्जमाफी को टालती रही’| उन्होंने लिखा बारिश और बाढ़ से प्रदेश के लाखों किसान बर्बाद हो गए, लेकिन यहां भी सरकार बहानेबाजी कर रही है। केंद्र ने सर्वे कराकर राज्य सरकार को पैसा दिया। इसके अलावा राज्य सरकार के पास आपदा राहत की भी 900 करोड़ की राशि है। लेकिन इस सरकार ने किसानों को 900 रुपये भी नहीं दिये
आपदा राहत के पैसे को दबाकर मंत्रियों पर फूंकना चाहती है सरकार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा ‘वास्तव में सरकार केंद्र से मिले पैसे और आपदा राहत के पैसे को दबाकर अपनी मंत्रियों की फिजूलखर्ची पर फूंकना चाहती है, इसीलिए मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश के किसानों को केंद्र का नाम लेकर लगातार गुमराह कर रहे हैं’। उन्होंने लिखा ‘सरकार ने कभी यूरिया की मांग पर ध्यान नहीं दिया न उसके वितरण की समुचित व्यवस्था की। किसान एक-एक बोरी के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं और सरकार उन पर लाठियां बरसा रही है। अपनी लापरवाही को ढांकने के लिए मुख्यमंत्री यूरिया संकट का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रहे हैं’|