भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के कांग्रेस (Congress) ज्वाइन करने से इंकार के बाद भारतीय राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पीके ने भले ही कांग्रेस ज्वाइन करने से इंकार (PK declined to Join Congress) करने से कांग्रेस के उन बड़े नेताओं को खुश होने का मौका दिया है जो पीके की एंट्री का विरोध कर रहे थे लेकिन विपक्ष को कांग्रेस (MP Congress) पर हमलावर होने का मौका जरूर दे दिया है।
भाजपा मध्य प्रदेश (BJP Madhya Pradesh) के दो बड़े नेताओं ने प्रशांत किशोर के कांग्रेस ज्वाइन करने से इंकार (PK declined Congress offer) पर चुटकी ली है। मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेताओं मध्य प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों दिग्विजय सिंह और कमल नाथ को बधाई देते हुए कहा कि आखिर पार्टी ने आपकी बात मान ली।
ये भी पढ़ें – खरगोन दंगों में घायल शिवम से CM ने की VIDEO CALL पर बात- बोले शिवराज मेरा भी हुआ था एक्सीडेंट
नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर एक योग्य व्यक्ति हैं और कांग्रेस एक डूबता जहाज है, अब डूबता जहाज में कौन सवारी करना चाहेगा (PK refuses to join Congress) । डॉ नरोत्तम मिश्रा के अलावा मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
ये भी पढ़ें – MP News : BJP में नियुक्तियां, इन्हें बनाया प्रदेश सह संयोजक
विश्वास सारंग ने ट्वीट किया – प्रशांत किशोर ने कांग्रेस जॉइन न करने का फैसला लेकर कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है। पीके का मानना है कि गुट और गिरोह में बटी कांग्रेस को परिवारवाद ही नेस्त-ओ-नाबूद कर देगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा लाचार और बेबस कांग्रेस नेतृत्व बहुत मान-मनौव्वल करके जैसे-तैसे पीके को पार्टी की चौखट तक तो ले आई, पर डूबती नाव की सवारी न करने में ही पीके ने अपनी भलाई समझी। इसे बुद्धिमान रणनीतिकार होने का परिचय माना जा सकता है।
ये भी पढ़ें – सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, स्टार्टअप पॉलिसी-महाकाल कॉरिडोर-नर्मदा नदी संरक्षण पर कई बड़े ऐलान
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट को टैग करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने लिखा – इसे कांग्रेस का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि अनुभवी, गुणवान और बुद्धिमान नेताओं को किनारे करके राजनैतिक प्रबंधको को पार्टी किराए पर बुला रही है और यह प्रबंधक भी कांग्रेस की डूबती लुटिया को देख कर मोहरा बनने से परहेज करते हुए पार्टी में आने से मना कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर जी बहुत योग्य व्यक्ति हैं और कांग्रेस एक डूबता जहाज है। डूबते जहाज की सवारी कोई नहीं करना चाहता।#PrashantKishore @INCIndia pic.twitter.com/wcTZRbWfoo
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) April 26, 2022
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस जॉइन न करने का फैसला लेकर @INCIndia के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है।
पीके का मानना है कि गुट और गिरोह में बटी कांग्रेस को परिवारवाद ही नेस्त-ओ-नाबूद कर देगा।
#PrashantKishor— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) April 26, 2022
इसे कांग्रेस का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि अनुभवी, गुणवान और बुद्धिमान नेताओं को किनारे करके राजनैतिक प्रबंधको को पार्टी किराए पर बुला रही है और यह प्रबंधक भी कांग्रेस की डूबती लुटिया को देख कर मोहरा बनने से परहेज करते हुए पार्टी में आने से मना कर रहे हैं।#PrashantKishor https://t.co/JTyWrMM4Bx
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) April 26, 2022