भोपाल। रातीबढ़ इलाके में रहने वाली एक 10 वर्षीय छठवीं कक्षा की छात्रा कल दोपहर को रहस्यमय हालातों में लापता हो गई थी। तलाश के दौरान शाम सात बजे मासूम का शव घर के पास में स्थित निमार्णाधीन इमारत में बनी पानी की टंकी में तैरती हुई परिजनों को मिली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया है। बॉडी पर उपरी चोटों के कोई गंभीर निशान नहीं है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य किसी भी अनहोनी का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस के अनुसार कंचन मेहर पिता राम मेहर (10) निवासी नाथू बरखेड़ा गांव के एक स्कूल में छठवीं कक्षा की पढ़ाई करती थी। कल दोपहर को खेलने के लिए घर से निकली थी और रहस्यमय हालातों में लापता हो गई थी। दिन भर परिजन उसकी तलाश करते रहे, मामले की सूचना पुलिस को भी दी जा चुकी थी। उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। पजिरनों को उसकी तलाश के दौरान बॉडी घर के पास स्थित लाखन सिंह मेवाड़ा के निमार्णाधीन मकान में बनी पानी की टंकी में तैरती हुई मिली। जिसके बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया। आज पीएम के बाद में बॉडी को परिजनों के हवाले किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है। शाम तक शार्ट पीएम रिपोर्ट आने की संभावना है। जिसमें कुछ हद तक मौत और मौत के पूर्व हुई अन्य किसी प्रकार की घटना साफ हो जाएगी।