भोपाल। हबीबगंज इलाके में भाई के साले की शादी में शामिल होने आया युवक मल्टी की चौथी मंजिल से संदिग्ध हालातों में गिर गया। घटना बीती 19 मई की है। इलाज के दौरान निजी अस्पताल में बीती रात उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार राजू पिता पुरूषोत्तम (28) निवासी सतना मजदूरी कार्य करता था। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि आगामी 23 मई को मृतक के बड़े भाई के साले की शादी थी। जिसमें शामिल होने वह श्याम नगर मल्टी में रहने वाले भाई के साले के घर बीती 18 मई को आया था। 19 मई को वह मल्टी की चौथी मंजिल पर सो रहा था। देर रात वह सोते समय संदिग्ध हलातों में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी बीती रात मौत हो गई। पुलिस केस की पड़ताल कर रही है।
चौथी मंजिल पर सो रहा युवक संदिग्ध हालातों में गिरा, इलाज के दौरान मौत
Published on -