मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर दिल्ली में मंथन, शामिल हुए दिग्गज

Published on -

BHOPAL  NEWS : दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक हुई,  बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल मल्लिकार्जुन खड़गे, कमलनाथ, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कमलेश्वर पटेल, डॉ गोविंद सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बताया जा रहा है कि बैठक में कमलनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी का खाका पेश किया। वही मध्य प्रदेश के नेताओं ने आला कमान को बताया, आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की क्या रणनीति होगी, बैठक में नेताओं ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा की। हालांकि कमलनाथ पहले ही पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दौरे करने की घोषणा कर चुके है।

मजबूती के साथ बैठेगा विपक्ष 

इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया की विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष चुना जाएगा, विपक्ष का नेता तय करने के लिए आर्ब्जवर विधायक दल की बैठक करेंगे, वही बैठक में निर्देश दिए गए की विपक्ष में कांग्रेस के चुने गए विधायक सजग पहरेदार के तौर पर सभी के लिए खड़े रहेंगे, भाजपा के वादों को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया जाएगा, हम मध्य प्रदेश की जनता का सम्मान करते हैं, विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहेंगे, वही इस चुनाव में कांग्रेस ओ मिली करारी हार पर प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नतीजे निराशाजनक हैं, पार्टी फोरम पर हर विषयों पर चर्चा की गई है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News