व्यापारी परिवार सहित लापता, मोहल्ले में हड़कंप, परिजनों को अनहोनी की आशंका

Published on -

भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना इलाके में रहने वाला व्यापारी कल सुबह पत्नी और दो मासूम बेटियों सहित रहस्यमय हालातों में लापता हो गया। जिससे मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस परिवार का कोई सुराग नहीं जुटा सकी है। वहीं लापता व्यापारी के भाई ने मामले में अनहोंनी की आशंका जताई है। उनका कहना है कि कर्ज के तकाजे को लेकर कुछ लोग उन्हें लगातार धमका रहे थे। 

जानकारी के अनुसार शांति नगर में अनिल टहलवानी रहते हैं। उन्होंने कल शाम थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि शांति नगर के डी-27 में उनके भाई राकेश टहलवानी (39)पत्नी संजना टहलवानी (35) बेटी वंशिका(10) और मानसी (8) के साथ रहते हैं। वह थौक किराना का व्यापारी थे, जुमेराती में उनकी दुकान है। व्यापार में नुकसान के चलते उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था। कर्ज का सूद भरने में वह लगातार नाकाम हो रहे थे। जिसके चलते लेनदार लगातार उनके घर तकाजा करने आते थे। जिससे राकेश मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। कई बार वह करीबियों और परिचितों से खुदकुशी करने की बात भी कह चुके थे। कल जब दिन भर उनका परिवार घर से बाहर नहीं मिनकला तब भाई अनिल मकान को चेक करने पहुंचे। जहां ताला लगा देखने के बाद में उन्होंने भाई को कॉल किया। उनका मोबाइल नंबर बंद जा रहा था। परिचितों और परिजनों में पूछताछ करने पर भी राकेश की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद अनहोनी की आशंका के चलते अनिल ने थाना हनुमानगंज में राकेश व परिवार की गुमशुदगी दर्ज कराई। वहीं टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार गुमशुदा राकेश पर लाखों रूपए का कर्ज होने की बात सामने आई है। तकाजेदारों से परेशान होकर उनके गुमशुदा होने की आशंका है। उनके मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर टे्रस होने के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिवार का कोई सुराग नहीं मिला है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News