By-election: अपने छोड़ दल-बदलुओं पर भरोसा जता रही बीजेपी-कांग्रेस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे-जैसे उपचुनाव (By-election) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत का चेहरा तेजी से बदल रहा है। अब तो हाल यह है कि राजनीतिक दलों (Political Parties) को अपनों से ज्यादा गैरों पर भरोसा होने लगा है। यह बात विधानसभा के उपचुनाव के उम्मीदवारों (Candidates) के चयन में साफ नजर भी आ रही है।

प्रदेश में कांग्रेस (Congress) के तत्कालीन 22 विधायकों के दल-बदल करने से कमलनाथ की सरकार (Kamal Nath Government) गिर गई थी, जिससे बीजेपी (BJP) की सत्ता में वापसी हुई थी। इसके बाद तीन और तत्कालीन विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया। वर्तमान में 230 सदस्यों वाली विधानसभा में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं है। बीजेपी को पूर्ण बहुमत के लिए जहां 9 विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करना है, वहीं कांग्रेस को सभी 28 स्थानों पर जीत हासिल करनी होगी, तभी उसे पूर्ण बहुमत हासिल हो पाएगा।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News