बजट सत्र के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, इन्हें मिल सकता है मंत्री पद

भोपाल।मध्यप्रदेश(madhypradesh) में इन दिनों सियासत का रुख पल पल बदलता नज़र आ रहा है। इस राजनीतिक संग्राम में कई तरह की अटकलें भी सामने आ रही है। कभी विधायकों के दल बदलने की तो कभी सरकार के अस्थिर होने की। इसी बीच  कमलनाथ सरकार (kamalnath sarkar )के मंत्रिमंडल का विस्तार की अटकलें भी जोरों पर है, लेकिन कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा(p.c.sharma) ने इस पर विराम लगा दिया है। शर्मा का कहना है कि मंत्रिमंडल का विस्तार बजट सत्र के बाद किया जाएगा।

दरअसल, हॉर्स ट्रेडिंग(horse trading) के मामले के तूल पकड़ने के बाद से मध्य प्रदेश राजनीतिक गलियों में यह चर्चा आम हो गई थी कि तूफान को शांत करने कमलनाथ सरकार(kamalnath government) जल्दी ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर कुछ मंत्रियों ने शुक्रवार को इस्तीफा देने की पेशकश की थी। लेकिन शनिवार को जनसंपर्क मंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की बात कहते हैं इन सारी अटकलों को खारिज कर दिया। अब इस मामले में कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को 8 मार्च भोपाल में रहने के निर्देश दिए हैं। चर्चा यह भी है कि नाराज विधायकों को दोबारा से कैबिनेट(cabinet) की शपथ करवाई जा सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News