Bhopal Road Accident : राजधानी भोपाल में आज सुबह करीब 6 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, सभी का इलाज जारी है। इस हादसे के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं, पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।
घायलों का इलाज जारी
दरअसल, यह सड़क हादसा वीआईपी रोड स्थित खानू गांव के पास हुआ। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चारों युवकों को कार से बाहर निकाला, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी जबकि तीन लोगों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेज दिया गया और कोहिफिजा पुलिस को बुला लिया गया। फिलहाल, पुलिस ने शव का मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया हैं। साथ ही, जांच शुरू कर घायल युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
डिवाइडर से टकराई कार
वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह करीबन 6:30 बजे एक काम तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसके बाद वो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कार भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त होकर पलट गई है।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट