खुरई में एम्बुलेंस से गिरकर युवती की मौत का मामला, सागर एसपी को नोटिस जारी

युवती के चाचा की हत्या होने पर शव पोस्ट पार्टम कराकर एम्बुलेंस से वापस ले जा रहे थे, तभी रास्ते में युवती एम्बुलेंस से गिरकर घायल हो गई थी, जहां अस्पताल ले जाते समय युवती की मृत्यु हो गई।

Published on -

BHOPAL NEWS : सागर जिले के खुरई में एक दलित युवती की एम्बुलेंस से गिरकर मृत्यु होेने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों युवती के चाचा की हत्या होने पर शव पोस्ट पार्टम कराकर एम्बुलेंस से वापस ले जा रहे थे, तभी रास्ते में युवती एम्बुलेंस से गिरकर घायल हो गई थी, जहां अस्पताल ले जाते समय युवती की मृत्यु हो गई।

यह था मामला 

पूरा मामला लगभग एक साल पहले हुई एक हत्या से जुड़ा हुआ है। जिसमें अगस्त 2023 में युवती के भाई की सरे आम पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी, और उसकी मां को भी निर्वस्त्र करने का आरोप है। उसके बाद पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपियों ने युवती पर राजीनामा करने के लिये दबाव भी बनाते रहे।

आयोग ने लिया संज्ञान 

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सागर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News