MAHA KUMBH MELA 2025: Diversion of trains- रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला 2025 के दौरान परिचालनिक आवश्यकताओं के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस दिनांक 28.01.2025, 29.01.2025, 02.02.2025 और 03.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए जयनगर जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस दिनांक 27.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया ओहन, बांदा, भीमसेन और कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.01.2025, 29.01.2025, 02.02.2025 और 03.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए गोरखपुर जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक-बलिया एक्सप्रेस दिनांक 28.01.2025, 29.01.2025, 02.02.2025 और 03.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, जौनपुर और वाराणसी होते हुए बलिया जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दिनांक 03.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अयोध्या छावनी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
6. गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस दिनांक 28.01.2025 और 02.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए अयोध्या छावनी जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2025, 02.02.2025 और 03.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वीएचके, वाराणसी और जाफराबाद होते हुए गोरखपुर जाएगी।
8. गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 28.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया परिवर्तित मार्ग से छपरा जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दिनांक 04.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जाफराबाद, वाराणसी, वीएचके, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।
10. गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दिनांक 03.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया परिवर्तित मार्ग से लोकमान्य तिलक जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए दरभंगा जाएगी।
12. गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस दिनांक 03.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी, जौनपुर और औड़िहार होते हुए रक्सौल जाएगी।
13. गाड़ी संख्या 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दिनांक 28.01.2025, 29.01.2025, 02.02.2025 और 03.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।
14. गाड़ी संख्या 22104 अयोध्या छावनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दिनांक 28.01.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
15. गाड़ी संख्या 22103 लोकमान्य तिलक-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस दिनांक 03.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी और जौनपुर होते हुए अयोध्या छावनी जाएगी।
16. गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्य तिलक-मऊ एक्सप्रेस दिनांक 03.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी और जौनपुर होते हुए मऊ जाएगी।
17. गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस दिनांक 02.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके, वाराणसी और अयोध्या छावनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
18. गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2025, 30.01.2025, 03.02.2025 और 04.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, वीएचके, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।
19. गाड़ी संख्या 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2025, 30.01.2025, 03.02.2025 और 04.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।
20. गाड़ी संख्या 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दिनांक 04.02.2025 को अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, भीमसेन, ओहन और सतना होते हुए लोकमान्य तिलक जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।