मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के किसानों से की ये अपील

भोपाल।

दिल्ली के वायु प्रदूषण ने जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त कर दिया है, लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, चारों तरफ प्रदूषण का जहर फैला हुआ। इसका असर अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला है। बुधवार को शहरवासी घुटन और आंखो में जलन से परेशान नजर आए। दिल्ली के वायु प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को अब प्रदेश की चिंता सताने लगी है।प्रदूषण की रोकथाम और प्रदेश की आबोहवा को सुरक्षित रखने के लिये उन्होंने किसानों से पराली (नरवाई) ना जलाने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि बाकि प्रदेशो में हवा में जो जहर फैल रहा है उससे हम अपने प्रदेश को समय रहते बचायें। पराली जलाने की बजाए खाद बनाएं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News