इस दिन से फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सीएम शिवराज होंगे शामिल

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Kanya Vivah Yojana) एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पहला कार्यक्रम 21 अप्रैल को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में होगा, जिसमें सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chauhan) स्वयं शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को बताया कि हमारी सरकार एक बार फिर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Makhyamantri Kanya Vivah Yojana) शुरू कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन बेटियों की शादी की जाएगी उनको 38 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान , 11 हजार रुपये का चैक  दिया जायेगा और शेष 6 हजार रुपये अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें – शिवराज का बड़ा बयान, खरगोन हिंसा में जले मकान सरकार बनवाएगी, वसूली दंगाइयों से होगी

आपको बता दें कि कोरोना के कारण मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Girl Marriage Scheme)बंद कर दी गई थी, जिसे फिर से शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों की थी।  इतना ही नहीं उन्होंने इसमें खर्च की जाने वाली 51 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 55 हजार रुपये करने की भी घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस ने बदली Twitter Profile Pic, भाजपा ने दागे कई सवाल

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News