Fri, Dec 26, 2025

इस दिन से फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सीएम शिवराज होंगे शामिल

Written by:Atul Saxena
Published:
इस दिन से फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सीएम शिवराज होंगे शामिल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Kanya Vivah Yojana) एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पहला कार्यक्रम 21 अप्रैल को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में होगा, जिसमें सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chauhan) स्वयं शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को बताया कि हमारी सरकार एक बार फिर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Makhyamantri Kanya Vivah Yojana) शुरू कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन बेटियों की शादी की जाएगी उनको 38 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान , 11 हजार रुपये का चैक  दिया जायेगा और शेष 6 हजार रुपये अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें – शिवराज का बड़ा बयान, खरगोन हिंसा में जले मकान सरकार बनवाएगी, वसूली दंगाइयों से होगी

आपको बता दें कि कोरोना के कारण मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Chief Minister Girl Marriage Scheme)बंद कर दी गई थी, जिसे फिर से शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों की थी।  इतना ही नहीं उन्होंने इसमें खर्च की जाने वाली 51 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 55 हजार रुपये करने की भी घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस ने बदली Twitter Profile Pic, भाजपा ने दागे कई सवाल