MP News : मप्र के स्कूलों में अब बच्चों को एकेडमिक शिक्षा के साथ साथ देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाया जायेगा, इसके लिए स्कूलों में उन्हें एक सैनिक जैसी शिक्षा दी जाएगी, राज्य सरकार इसके लिए सीएम राइज स्कूलों में NCC की अनिवार्यता सुनिश्चित करने का प्लान बना रहा है, स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस विषय में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मंत्रालय में एनसीसी की राज्य सलाहकार समिति की बैठक
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को मंत्रालय में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) की राज्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में स्कूल शिक्षा में एनसीसी की प्रगति की समीक्षा एवं पूर्व निर्धारित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने NCC की अनिवार्यता पर जोर दिया
राज्य मंत्री परमार ने कहा कि अनुशासन का दृष्टिकोण स्थापित करने के लिए सीएम राइज स्कूलों में एनसीसी की अनिवार्यता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा सहित समस्त विभाग, जिनमें एनसीसी की सहभागिता एवं उपयोगिता है, उन विभागों की सदस्यता समिति में सुनिश्चित की जानी चाहिए। स्कूल शिक्षा मंत्री ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में एनसीसी (मप्र – छग) के एडीजी मेजर जनरल अजय कुमार महाजन, डिप्टी डायरेक्टर (स्टेट ) एस के खोरिया, एडिशनल डायरेक्टर कर्नल विवेक कुमार रायकवार, उप सचिव स्कूल शिक्षा ओ.एल. मंडलोई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
आज मंत्रालय में एनसीसी की राज्य सलाहकार समिति की बैठक लेकर अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। सीएम राइज स्कूलों में एनसीसी की अनिवार्यता सुनिश्चित करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में एनसीसी (मप्र – छग) के एडीजी मेजर जनरल अजय कुमार महाजन,… pic.twitter.com/hybfd41ZGd
— इन्दरसिंह परमार (मोदी का परिवार) (@Indersinghsjp) September 26, 2023