मुख्य सूचना आयुक्त के लिए दावेदारों की दौड़ शुरू

Published on -

भोपाल। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब नया मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त नियुक्त करने जा रही है। इसके लिए प्रतिष्ठित लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आगामी 1 फरवरी तक ये आवेदन मंगाए गए हैं। राज्य सूचना आयोग के वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त केडी खान और सूचना आयुक्त आत्मदीप का कार्यकाल आगामी 10 फरवरी को समाप्त हो रहा है। जबकि एक अन्य सूचना आयुक्त सुखवीर सिंह का कार्यकाल 28 फरवरी को पूरा हो रहा है।

शिवराज सरकार ने गत 6 अक्टूबर 2018 को पांच नए सूचना आयुक्त डीपी अहिरवार, सुरेन्द्र सिंह, राजकुमार माथुर, विजय मनोहर तिवारी तथा अरुण कुमार पाण्डेय को पहले से ही नियुक्त कर रखा है। सूचना के अधिकार कानून में प्रावधान है कि मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा अधिकतम दस सूचना आयुक्त नियुक्त हो सकते हैं। मुख्य सूचना आयुक्त केडी खान, सूचना आयुक्त आत्मदीप और सुखराज सिंह के अगले माह हटने पर 

आयोग में कुल छह पद रिक्त रहेंगे। जिसमें एक मुख्य सूचना आयुक्त का और पांच सूचना आयुक्त के पद होंगे। इन्हें अब कांग्रेस सरकार भरने की तैयारी कर रही है। इसके लिये सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले दिनों सूचना भी जारी कर दी है। ये नियुक्तियां पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए होंगी।

ऐसे होता है चयन

मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के पदों पर चयन तीन सदस्यीय समिति करती है। इस समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं जबकि उनके द्वारा नियुक्त एक मंत्री और नेता प्रतिपक्ष समिति के सदस्य होते हैं।

कई दावेदार हैं लाइन में

राज्य सूचना आयोग में नियुक्त होने के लिये कांग्रेस पार्टी से जुड़े अनेक व्यक्ति एवं रिटायर्ड अधिकारी दावेदार लाइन में लगे हैं। कांग्रेस सरकार भी अपनी पसंद के लोग आयोग में रखना चाहती है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News