मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जर्मनी टूर पर, मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आज शाम म्यूनिख में इन्वेस्टर्स के साथ होगा इंटरैक्टिव सेशन

शाम को मुख्यमंत्री डॉ. यादव होटल विए यारेन्साइटेन केम्पिंस्की म्यूनिख में प्रवासी भारतीय प्रतिनिधियों और "फ्रेंडस ऑफ एमपी" के साथ संवाद करेंगे।

Atul Saxena
Published on -
CM Dr Mohan Yadav Germany tour

CM Dr Mohan Yadav Germany tour: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंग्लैंड टूर पूरा कर अब जर्मनी टूर पर निकल गए हैं वे 28 से 30 नवम्बर तक जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव म्यूनिख एवं स्टूटगार्ट में कई कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रदेश में निवेश और उद्योगों के लिए संभावनाओं से जर्मनी के उद्योगपतियों को अवगत कराएंगे।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री यादव 28 नवम्बर को शाम म्यूनिख में भारत के कौंसुलेट जर्नल द्वारा होटल होटल विए यारेन्साइटेन केम्पिंस्की म्यूनिख में ब्रीफिंग की जायेगी। इसके बाद बवेरिया राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जर्मन के बवेरिया राज्य के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री से मध्य प्रदेश के आर्थिक विकास और संभावित सहयोग पर चर्चा करेंगे।

जर्मनी में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ निवेश पर वन-ऑन-वन मीटिंग करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव एसएफसी एनर्जी के प्रमुख संस्थान का दौरा करेंगे। साथ ही बैरलोचर ग्रुप के डॉ. टोबियास रोसेंथल द्वारा अर्बन टर्बन रेस्टोरेंट में आयोजित लंच में जर्मनी के उद्योग प्रतिनिधियों से अनौपचारिक संवाद करेंगे। लंच ब्रेक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्य प्रदेश में निवेश अवसरों पर होटल विए यारेन्साइटेन केम्पिंस्की म्यूनिख में म्यूनिख सीआईआई, इन्वेस्ट इंडिया और भारत के कौंसुलेट जनरल, इंडो-जर्मन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ निवेश पर चर्चा कर वन-ऑन-वन मीटिंग करेंगे।

 म्यूनिख में प्रवासी भारतीय प्रतिनिधियों और “फ्रेंडस ऑफ एमपी” के साथ संवाद करेंगे सीएम 

कार्यक्रम में प्रमुख जर्मन कंपनियों के साथ निवेश और उद्योग संबंधों को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। शाम को मुख्यमंत्री डॉ. यादव होटल विए यारेन्साइटेन केम्पिंस्की म्यूनिख में प्रवासी भारतीय प्रतिनिधियों और “फ्रेंडस ऑफ एमपी” के साथ संवाद करेंगे। इसमें लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. यादव होटल विए यारेन्साइटेन केम्पिंस्की म्यूनिख में भारत के कौंसुलेट जनरल द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News