MP Corona : ठीक होने के बाद भी लोगों में दिख रहे साइड इफेक्ट, CM शिवराज ने दिए ये निर्देश

mp corona update

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोविड-19 (Covid-19) से ठीक होने के बाद भी लोगों में कई तरह के साइड इफेक्ट (Side Effects) देखने को मिलते हैं। लोगों में इस तरह के लक्षण क्यों पाए जा रहे है, इसके बारे में लगातार रिसर्च (Research) जारी है, जिसमें नई-नई बातें रोजाना सामने आ रही है। मंत्रालय में हुई स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि ठीक होने के बाद भी अपने खान-पान और स्वास्थ्य से जुड़ी बातों का ध्यान कैसे रखा जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) रहे रोगी की रिपोर्ट जब नेगेटिव (Negetive) आती है, तो खान-पान को लेकर कई तरह के भ्रम उसे होते हैं। साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी कई अतिरिक्त सावधानियां भी रखने की जरूरत होती है। इसके लिए प्रदेश में वैज्ञानिक आधार पर जानकारियां प्राप्त होना चाहिए। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) इस वायरस को नियंत्रित करने और रोगियों को बेहतर उपचार देने में आगे रहा है और अब मध्य प्रदेश स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में भी मॉडल बन सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एक अभियान संचालित कर लोगों को जागरूक कर सकता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)