Pension: गुरुवार को इस योजनांतर्गत 301 करोड़ ट्रांसफर करेंगे सीएम, 50 लाख हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Published on -
shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 13 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग (Social Justice and Disabled Welfare Department) की विभिन्न पेंशन योजनाओं (Pension schemes) में 50 लाख 20 हजार 979 हितग्राहियों को 301 करोड़ 25 लाख रूपये की पेंशन राशि वितरित करेंगे। पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को राशि का हस्तांतरण ई-पेमेंट के माध्यम से किया जाएगा। इसकी जानकारी शिवराज सरकार में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) ने दी है।

Lunar eclipse 2021: 26 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों पर डालेगा असर

मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान सिंगल क्लिक ई-पेमेंट के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन के 9 लाख 42 हजार 572 हितग्राहियों के खाते में 56 करोड़ 55 लाख रूपये, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन (Pension schemes) के 13 लाख 14 हजार 532 हितग्राहियों को 78 करोड़ 87 लाख 19 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन के 34 हजार 675 हितग्राहियों को 2 करोड़ 8 लाख 5 हजार रूपये  सिंगल क्लिक से उनके खातों में हस्तांतरित करेंगे।

MP College: UG और PG के छात्रों को बड़ी राहत, अब 31 मई तक भर सकते है परीक्षा फॉर्म

इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग पेंशन  के 3 लाख 24 हजार 870 हितग्राहियों को 19 करोड़ 49 लाख 22 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा शिक्षा प्रोत्साहन के 57 हजार 486 हितग्राहियों को 3 करोड़ 44 लाख 92 हजार रूपये, मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन के 2 हजार 140 हितग्राहियों को 12 लाख 84 हजार रूपये और वृद्धाश्रम में निवासरत 246 वृद्धजनों को एक लाख 48 हजार रूपये की भी पेंशन (Pension schemes) राशि सिंगल क्लिक से उनके खातों में हस्तांतरित करेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News