MP : हितग्राहियों को बड़ा तोहफा देंगे सीएम शिवराज, किसानों के खाते में भेजी जाएगी राशि, गरीबों को मिलेगा भूखंड, 375 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Kashish Trivedi
Published on -
CM shivraj

CM Shivraj gifts to MP Beneficiaries : मध्य प्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही कई विकास कार्यो को तरजीह दी जाएगी। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों को बड़ा लाभ दिया जाएगा। दरअसल 25,000 से अधिक हितग्राहियों को निशुल्क भूमि आवंटन किया जाएगा। इसके साथ ही कई अन्य कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री हितग्राहियों को बड़ा तोहफा देंगे। इसके लिए बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई है।

6 लाख किसानों के खाते में भेजी जाएगी राशि

इसके अलावा मुख्यमंत्री अन्य हितग्राहियों को भी बड़ा लाभ देंगे। सीधी, सतना और रीवा जिले के 6 लाख से अधिक किसानों के खाते में मुख्यमंत्री द्वारा राशि अंतरित की जाएगी। दरअसल रीवा संभाग के सिंगरौली सतना से रीवा जिले के 6 लाख 78 हजार 408 किसानों के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 135 करोड़ 60 लाख रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे।

375 करोड की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

वही सिंगरौली मैं 248 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण होना है। इसका भी शिलान्यास सीएम शिवराज द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा 60 करोड़ 30 लाख रूपए से बनने वाले माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज का भी शिलान्यास सीएम शिवराज करेंगे। वही 33 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइस स्कूल बैढन और 31 करोड़ 40 लाख की लागत से सीएम राइज स्कूल चकरिया का भी शिलान्यास किया जाएगा।

हितग्राहियों को मिलेगा निशुल्क भूखंड

22 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के तहत 25412 हितग्राहियों को आवास के लिए निशुल्क भूमि का आवंटन करेंगे। प्रदेश में जिन गरीब परिवार के पास रहने के लिए जगह नहीं है और उनके पास उनकी भूमि नहीं है। ऐसे परिवारों को मुख्यमंत्री योजना के तहत आवास के लिए भूमि का लाभ दिया जा रहा है।

हर परिवार को 60 वर्ग मीटर का निशुल्क भूखंड आवंटित किया जाएगा। 421 एकड़ रकबे में हितग्राहियों को निशुल्क भूमि का आवंटन किया जाना है। गरीब परिवार के पास अपनी स्वयं की भूमि होगी। इसके साथ ही वह रहने के लिए उन पर आवास निर्मित कर सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News